Homeopathic Medicine kaise li jati hai
इसी कारन अधिकांश लोगो का झुकाव आयुर्वेदिक एंड होम्योपैथिक की तरफ होता जा रहा है.लेकिन यदि हम होम्योपैथिक मेडिसिन ले रहे हैं तो इसके लिए हमें कई सावधानिया बरतनी चाहिए. आप अच्छे से और टाइम से दवा लेते हो लेकिन अगर नीचे दी हुई बातो पर ध्यान नहीं देते तो होमियोपैथी मेडिसिन का इफ़ेक्ट बहुत काम ही होगा. तो होम्योपैथिक मेडिसिन कैसे ले या इस ट्रीटमेंट में क्या क्या सावधानिया होनी चाहिए इस पर हम गहराई से बात करेंगे.
अगर आपको कोई दवा दिन में एक बार लेनी होती है तो कभी आप उसे morning में लेते हैं और कभी night मे, और कभी evening mमे. तो आप गलत तरह से दवा ले रहे हैं. अगर आप कोई दवा सुबह लेते हैं तो हमेशा सुबह ही ले. तभी आपको उसका असर अछे से होगा.
और अगर आपको २ या ३ dawayiya लेनी होती हैं और आप सभी को १ minute के gap में लेते हैं तो भी आप सही नहीं कर rahe. आपको कम से कम १० minute का gap ज़रूर देना चाहिए और साथ ही दवा का serial भी एक
Aadhe ghante ka niyam :
अगर आप होम्योपैथिक मेडिसिन लेते हैं और कभी भी किसी भी समय दवा लेते हैं तो आप गलत कर रहे हैं. दरसल कोई भी होम्योपैथिक दवा लेने के १/२ ghanta पहले और १/२ ghanta बाद कुछ नहीं लेना चाहिए. अगर कोई ऐसी कंडीशन आती है जिसमे की आपको कुछ लेना है तो भी कम से कम २० minute टाइम देना ही padega. यह होमियोपैथी का thumb rule समझिये.
Dawa ka time:
और अगर आपको २ या ३ dawayiya लेनी होती हैं और आप सभी को १ minute के gap में लेते हैं तो भी आप सही नहीं कर rahe. आपको कम से कम १० minute का gap ज़रूर देना चाहिए और साथ ही दवा का serial भी एक
एक जैसा ही रखना चाहिये. ऐसा करने से दवा का असर अधिक हो जाता है.
ये बहुत zarrori पॉइंट है. अगर आप होम्योपैथिक मेडिसिन के साथ allopathic भी लेते हैं तो आप अपनी दवा के पैसे barwad कर रहे हैं. आपको English मेडिसिन के साथ होम्योपैथिक कभी नहीं लेना hai.
Haan ayurvedic दवा होम्योपैथिक के साथ li जा सकती हैं. magar कभी कभी कुछ ayurvedic मेडिसिन भी इसके साथ लेने को mana किया जाता है. aise में आप अपने doctor से इसके बारे में pooch सकते हैं.
Dawa ko touch na kare:
जी हा अगर आपकी होम्योपैथिक दवा गोली या लिक्विड में है तो आपको उसे कभी छुना नहीं करना है. goli को आप दी गयी बोतल के कैप या किसी कागज़ पर ले कर खा सकते हैं. और लिक्विड को किसी bone china या plastic कप में ही ले पीतल या तावा के बरतन न ले ). और ऐसे में उसकी दवा के गिरने की जगह को भी न touch करे.
Dawa ko kaha rakhe:
होमियोपैथी की दवा का सही temperature होना चहिये. आप 30 degree Celsius temp से adkhik की जगह पर न रखें. बेहतर है की आप दवा को किसी cool area में रखे. Children से भी दवा दूर ही रखनी चाहिए. क्यों की इसमें मौजूद alcohol नुकसान पहुँचा सकता है.
Apne shauk door rakhe:
अगर आप cigarette या tambaku (tobacco) लेते हैं और साथ में दवा भी. तो आप अच्छा नहीं कर रहे. आपको अपने शौक बंद करके ही दवा लेनी चाहिए. यहाँ तक की आप शराब भी नहीं ले सकते. कुछ लोगो का manna है की होमियोपैथी के साथ alcohol यानि sharab को liya जा सकता है. ऐसा करना आपके दवा लेने के बिल्कुल विपरीत हो सकता है.
Onion, Garlic And Ginger:
और अदरक जैसी tez smell वाली cheezo का sewan नहीं करना चाहिए. अगर आप Pyaz या lahsun को न नहीं kah पाते हैं तो आप दवा लेने के १ ghante के बाद और पहले इनका sewan कर सकते हैं.
Dusari dawaiya:
Haan ayurvedic दवा होम्योपैथिक के साथ li जा सकती हैं. magar कभी कभी कुछ ayurvedic मेडिसिन भी इसके साथ लेने को mana किया जाता है. aise में आप अपने doctor से इसके बारे में pooch सकते हैं.
Coffee ( New Research ):
Naye shodh के हिसाब से coffee लेना होम्योपैथिक के लिए अच्छा नहीं है. आपको सलाह दी jati है की आप दवा के पीरियड में coffee लेना बंद ही कर de.
Maine bahut se point cover
kiye hain. jo aapko batate hain ki homeopathic medicine lete time kaun kaun si
baato par dhyan dena chahiye. Main samajhta hoon ki upar ke point ab aapki
sehat ko aur achha karenge. To Swasth rahe aur Samridh rahe. Isi ke sath main
chalta hoon, aur chalte chalte ek request hai. Social media par is article ko
share karke kisi ki madad kare. Kyo ki madad karna adbhud ahsaas hai.
This post have 3 comments
Excellent post. Thanks for sharing such a useful post.
ReplyHomeopathy Doctors in Chennai
liquid wali medcine kse le pani ke sath ya bina pani ke ....
ReplyPani ke sath hi le. Aap kareeb 1/4 cup pani le aur usme batayi hui dawa dale.
ReplyEmoticonEmoticon